Desh hame deta h sab kuch lyrics - Rss Geet

Presenting an beautiful RSS Geet lyrics Desh Humain deta hain sab kuch, hum hi to kuch dena sikhe in Hindi. This songs is taken from book Sewa Pustika, Delhi Prant.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ
सेवा विभाग - दिल्ली प्रान्त 
सेवा पुस्तिका
गीत - देश हमें देता है सब कुछ

गीत प्रारंभ 

देश हमें देता है सब कुछ, हम भी तो कुछ देना सीखें ॥धृ॥

सूरज हमें रौशनी देता, हवा नया जीवन देती है ।
भूख मिटने को हम सबकी, धरती पर होती खेती है ।
औरों का भी हित हो जिसमें, हम ऐसा कुछ करना सीखें ॥

देश हमें देता है .............................॥1॥

पथिकों को  तपती दुपहर में,
पेड़ सदा देते हैं छाया ।
सुमन सुगंध सदा देते हैं,
हम सबको फूलों की माला।
त्यागी तरुओं के जीवन से,
हम परहित कुछ करना सीखें।

देश हमें देता है .............................॥2॥

जो अनपढ़ हैं उन्हें पढ़ाएँ ,
जो चुप हैं उनको वाणी दें ।
पिछड़ गए जो उन्हें बढ़ाएँ,
प्यासी धरती को पानी दे।
हम मेहनत के दीप जलाकर,
नया उजाला करना सीखें।

देश हमें देता है .............................॥3॥

समाप्त

सेवा छोटी हो या बड़ी, महत्व उद्वत भावना की हैं।  

Comments

Popular posts from this blog

Seva hai yagy kund, Samidha sam hum jale lyrics - Rss Geet

Hum sevak hai manavta ke lyrics - Rss geet